![]() |
WTO |
WTO ( World Trade Organisation ) का पुराना नाम GATT था , जिसका नाम बदल कर उसको WTO बना दिया गया।
WTO का पूरा नाम विश्व व्यापार संगठन World Trade Organisation है। इसकी स्थापना 1 जनवरी 1995 को हुई थी । इसका मुख्य जिनेवा (स्विटजरलैंड) में है।
![]() |
GATT |
GATT ( general agreement on tariff trade )- द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद 1946 में 30 देशों के एक समूह ने मिलकर GATT की स्थापना की गेट का पहला कन्वेंशन 1947 ईस्वी में जेनेवा स्विजरलैंड में हुआ तथा 1995 तक आती आती इसमें कुल 121 देशों ने भाग लिया तथा इसका नाम 1995 में WTO रख किया गया जो आज भी सक्रिय रुप से दिखाई पड़ता है।
- WTO के में वर्तमान में कुल सदस्य 164 हैं। विश्व व्यापार संगठन एक वैश्विक स्वायत्त संस्था है , IMF एवं विश्व बैंक की तरह यह संयुक्त राष्ट्रीय संबंध नहीं है।
- WTO के कार्यों की बात करें तो डब्ल्यूटीओ व्यापार समझौते का प्रशासन करता है।
- WTO व्यापार वार्ता के लिए एक फोरम है । WTO व्यापार विवादों का निपटारा करता है । तथा सदस्य देशों के व्यापार नीतियों की निगरानी करता है।
- WTO विकासशील देशों के लिए तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण प्रदान करता है। और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करता है।
- WTO की स्थापना GATT को प्रतिस्थापित कर के किया गयी हैं।
- GATT ( general agreement tariffs and trade ) के सदस्यों के बाद 8 व्यापार वार्ताये हुई, जिसके आठवें दौर में WTO अस्तित्व में आया। आठवें दौर की वार्ता को उरूग्वे वार्ता के नाम से जाना जाता है।
- उरूग्वे वार्ता के दौरान गैजेट के महानिदेशक और ऑर्थर डंकल ने 1 प्रस्ताव जारी किया , जिसे डंकल मसौदा के नाम से जानते हैं।
WTO
WTO का सब्सिडी
विश्व व्यापार संगठन के अंतर्गत तीन प्रकार की सब्सिडी दी जाती है ।
ग्रीन बॉक्स
इस सब्सिडी में कोई बंद नहीं होता, इसमें पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम , अनुसंधान, विस्तार सेवाओं ,आपदा राहत आदि के लिए सरकार द्वारा प्रदान की गई आर्थिक सहायता शामिल है ।
एम्बर बॉक्सर सब्सिडी
ये सब्सिडी प्रतिबंध के साथ है, इसके अंतर्गत सरकार द्वारा कृषि उत्पादों के लिए समर्थन मूल्य का निर्धारण या कृषि उत्पादों की मात्रा के आधार पर प्रत्यक्ष आर्थिक सहायत इत्यादि शामिल हैं।
ब्लू बॉक्स सब्सिडी
इस मे भी कोई प्रतिबंध नहीं है । इसके अंतर्गत सरकार द्वारा कृषि को प्रदान की जाने वाली वो आर्थिक सहायता शामिल है । जो कृष कि उत्पादों के उत्पादन में मात्रात्मक कमी लाने के उद्देश्य से प्रदान की जाती है।
WTO द्वारा जारी रिपोर्ट की बात करें तो WTO वर्ल्ड ट्रेड रिपोर्ट या विश्व व्यआपार रिपोर्ट और वर्ल्ड ट्रेड स्टेटस रिपोर्ट या विश्व व्यापार सांख्यकीय रिपोर्ट जारी करता है।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें click here
Post a comment