![]() |
UAE |
- अरब अमीरात ने एक नए प्राकृतिक गैस क्षेत्र की खोज की है।
- जिसमें अबूधाबी और दुबई के अमीरात से सीमा पर क्षेत्र में 80 ट्रिलियन मानक क्यूबिक फीत गैस शामिल है।
- यह नया गैस क्षेत्र अमीरात की सीमा पर क्षेत्र में लगभग 5000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली है जो संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस खोजो मैं से एक का प्रतिनिधित्व करता है । यह खोज दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार वाला देश के बीच संयुक्त अरब अमीरात की स्थिति को मजबूत करता है।
![]() |
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) |
- गैस उत्पादन में वर्तमान समय में सबसे बड़ा देश यूएसए है तथा दूसरे स्थान पर रूस है तीसरे स्थान पर ईरान है वहीं चौथे स्थान पर कतर की स्थिति आती है।
- वही गैस भंडारण में सबसे बड़ा देश रूस दूसरे स्थान पर इरान आता है।
![]() |
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) |
- संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी है तथा इसकी मुद्रा दिरहम है, यहां के वर्तमान राष्ट्रपति खलीफा बिन जायद अल नाहयान है। एशिया महाद्वीप में स्थित देश है।
- वहीं भारत की स्थिति में देखें तो भारत का लगभग 20 लाख जनसंख्या uae में रहती है, भारत यूएई मैं तीसरा सबसे बड़ा इन्वेस्टर देश है।
अमीरात अरबी भाषा का शब्द है । इसका मतलब रियासत या राज्य होता है, अमीरात के राजा को अमीर कहा जाता है । इन अमीरातों में अरबी भाषा बोली जाती है । अरब अमीरात में सात अमीरात है , इनमें अमीरातों में अलग अलग होती है । सब अमीरात को मिलाकर एक राष्ट्रपति होता है । इन सभी सातों अमीरात ऊपर साल 1972 तक अंग्रेजों का शासन था। दिसंबर 1971 में अमीरातों को अंग्रेजों से आजादी मिली। तब छह अमीरातों ने एक होकर नया देश बनाया। एक अमीरातों त्रास अल्खाइम 1972 में संयुक्त अरब अमीरात में शामिल हुआ। UAE ही अरब देशों में सबसे उदारवादी देश माना जाता है ।
- 7 अमीरातों ने मिलकर एक काउंसल बनाती है, जो प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है। प्रधानमंत्री ही उपराष्ट्रपति भी होता है। वर्त्तमान में UAE प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम है । अबुधाबी के अमीर खलीफा बिन जायद अल नाहयान यूएई के राष्ट्रपति हैं ।
- इन अमीरातों में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला अमीरात दुबई हैं। दुबई का क्षेत्रफल 3885 किलोमीटर है, दुबई जनसंख्या करीब 42 लाख़ है । दुबई अमेर का नाम सेख मोहम्मत है ।
अबुधाबी क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा अमीरातों है। इसका क्षेत्रफल 67340 वर्ग किलोमीटर है। अबुधाबी की जनसंख्या करीब 28 लाख है। यहाँ के अमीर शेखखलीफा हैं।
UAE और भारत का संबंध
- अगर आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो UAE कि कुल आबादी 90 लाख है। और इसमें दो तिहाई प्रवासी हैं , एक प्रवासियों में 26 लाख़ भारतीय हैं, जो कि कुल आबादी का करीब 30 फीसदी है । और यह प्रवासियों का सबसे बड़ा हिस्सा है । अगर समुदायों की बात करे तो यहा में सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं।
UAE दुनिया का दूसरा देश हैं, जहाँ भारत का 2 सबसे ज्यादा निर्यात है। 2017 में जब यूएई के क्राउन प्रिंस भारत के 68 वे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनकर आए थे ,तो दोनों देशों ने अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार में 60 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया था । गल्फ न्यूज़ के अनुसार भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच हर हफ्ते एक 1076 फ्लाइट की आवाजाही हैं।
दोनों देशों के बीच पर्यटन भी लगातार बढ़ रहा है । भारतीयों के लिए वीजा नियमों में कई तरह की छूट दे रखी है । भारत ने भी 2015 से UAE के नागरिको के लिए ई-वीजा की व्यवस्था की है । हाल के आंकड़ों के मुताबिक दुबई जाने वाले पर्यटकों में सबसे ज्यादा भारतीय हैं । दुबई स्थित कंपनी डीपी बोल्ड और MR का भारत में बढ़ा निवेशक तो दूसरी तरफ भारतीय कंपनियों ने भी दुबई को अपना केंद्र बना रखा है ।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें click here
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें click here
Post a comment