शास्त्रीय नृत्य ( Classical dance )
शिव की नटराज मूर्ति शास्त्रीय नृत्य का प्रतीक है। जबकि नाट्य शास्त्र में उल्लेखित मुद्रा ही शास्त्रीय नृत्य का मूल आधार है।
वर्तमान में आठ शास्त्रीय नृत्य प्रचलित है ।
दक्षिण भारतीय शास्त्रीय नृत्य :-
तमिलनाडु का भरतनाट्यम-
यह 200 वर्ष से अधिक पुरानी तमिल संस्कृति के लोकप्रिय एकल देखते हैं । शुरुआती दिनों में मंदिर की देवदासियों द्वारा भगवान की मूर्ति के समक्ष नृत्य किया जाता था।
इसमें सम्मिलित रूप से नृत्य-अभिनय और शारीरिक भंगिमा पर विशेष बल दिया जाता है ।
- इस समिति का आरंभ आलारिपु या स्तुती से होता है , जबकि इसका अंत तिललाना से होता है ।
- इसके नृत्य गायन स्थिती में गायक मृदंगम वादक, मंजीरा वादक , और बांसुरी वादक या वीणावादक शामिल हैं ।
- इसके अलावा एक व्यक्ति नट्टूवनार है, जो नृत्य का कविता पाठ करता है।
इस नृत्य के प्रमुख कलाकार हैं ,यामिनी कृष्णमूर्ति, सोनल मानसिंग, प्रणालीनी साराभाई और मल्लिका साराभाई ।
शास्त्रीय नृत्य ( Classical dance )
कथकली नृत्य (केरल) -
यह केरल के स्थानीय लोक नाटक कूडियाट्टम एवं कृष्णाटम इसके प्रेरणा स्रोत हैं। इस न्रत्य में नर्तक द्वारा रामायण ,महाभारत एवं पुराण के चरित्रों का अभिनय किया जाता है।
- इससे चेहरे के हाव-भाव नेतृत्व एवं भौहो की संचालन नाक और थोड़ी की अभिव्यक्ति पर विशेष जोर दिया गया है ।
- इस समिति में दो प्रकार के पात्र हैं पहला नायक (पाचा) और दूसरा खलनायक (कथी)।
- इस नृत्य में नर्तक के चेहरे पर हरा , लाल, पीला, काला वा सफेद रंग का प्रयोग किया जाता है। जिसमे हर रंग सद्गु एवं मर्यादा , लाल रंग पाप , काला रंग तामसिक एवं पीला रंग सात्विक और राजसिक स्वभाव का सूचक है।
- नियमित केरल के साथ साथ कर्नाटक क्षेत्र में भी प्रचलित है ।
इसके प्रमुख कलाकार हैं- कलामंडलम रामन पुट्ठी नायर , रीता गांगुली और सदानम कृष्णनकुट्टी।
मोहिनीअट्टम ( केरल )-
एकल महिला द्वारा इसका प्रस्तुतीकरण किया जाता है। मान्यता है कि इसका विकास भस्मासुर वध के लिए विष्णु द्वारा मोहिनी रूप लेने की कथा से हुआ है ।
- इसमें भावनाओं के साथ कदम ताल शारीरिक हावभाव जैसे-आँखों एवं इशारों की अभिव्यक्ति और संगीत का समाधान है।
- नित्य की गति में नियन्त्रण रखना इसकी विशेषता है। इस में प्रयोग किए जाने वाले संगीत यंत्र भी मृदंगम , वीणा और मंजीरा है ।
इसके प्रमुख कलाकार वैजन्तीमाला, हेमामालिनी सुमंदि नायक , , गोपिका वर्मा और पल्लवी कृष्णन है।
शास्त्रीय नृत्य ( Classical dance )
आंध्र प्रदेश का कुचीपुड़ी नित्य-
यह गीत एवं नृत्य का समन्वय है। और भागवत पुराण इसका मुख्य आधार हैं।
- इस नृत्य ने पद संचालन और हस्तमुद्रा का विशेष महत्व है। इसमें नर्तक द्वारा का संगीत रूप से कथोपकथन का प्रयोग किया जाता है ।
- उसमें पीतल की तस्तरी में पैर रखकर नित्य करने की परंपरा है ।
- इसके अलावा नर्तक नृत्य के दौरान अपने पैर के अंगूठे से फर्श पर एक आकृति बनाता है।
- इस नृत्य को दो शैलियों हैं , नृत्य नाटक एवं एकल नृत्य प्रस्तुति।
- इसमें गायक एक मृदंगम वादक, वीणा वादक और मंजीरा वादक शामिल हैं ।
इसके प्रमुख कलाकार हैं- राधा रेड्डी, भावना रेड्डी, राजा रेड्डी और यामिनी रेड्डी।
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारतीय शास्त्रीय नृत्य:-
ओडिशा का ओडिसी -
शुरुआत में इसे महरिस अथवा देवदासियों द्वारा किया जाता था। 12 शताब्दी में इस नृत्य पर वैष्णवबाद का प्रभाव पड़ने पर भगवान जगह आज इसके केंद्र बिंदु बने।
- ब्रह्मेश्वर एवं कोणार्क के सूर्य मंदिरों के शिलालेखों में इस नृत्य का उल्लेख मिलता है ।
- इस नृत्य में भगवान कृष्ण की प्रचलित कथाओं के आधार पर नृत्य किया जाता है।
- इसमें प्रयोग होने वाले छंद संस्कृत नाटक गीत गोविंदम के लिए गए हैं यह नृत्य त्रिभंग मुद्रा में किया जाता है।
- त्रिभंग में एक पाव मुड़ा जाता है, और देह थोड़ी किंतु विपरीत दिशा में कटी एवं ग्रीवा पर वक्र की जाती हैं।
- इस नृत्य की मुद्राये एवं अभिव्यक्ति भारतनाट्यम से मीलती जुलती है।
- इसमें एक पखावज वादक जो कि स्वयं गुरु होता है, एक गायक एक बांसुरी वादन एक सितार ओर मंजीरा वादक शामिल हैं।
शास्त्रीय नृत्य ( Classical dance )
मणिपुरी (मणिपुर)
यह 18 वीं शताब्दी में वैष्णव संप्रदाय के साथ विकसित हुआ है। इसमें विष्णु पुराण , भागवत पुराण तथा गीत गोविंद के कथानकों का प्रस्तुतीकरण किया जाता है ।
- इस नृत्य में भक्ति पर अधिक ज़ोर दिया जाता है, एवं इसमें तांडा और लास्य से दोनो का समावेश सकता है ।इ
- ससे शरीर की गति धीमी एवं संकेत और शारीरिक गतियों का प्रयोग किया जाता है।
- ढोल इस नृत्य की आत्मा है। एवं नर्तक द्वारा गुरु का प्रयोग नहीं किया जाता हैं।
- इस नृत्य के विभिन्न रूप जैसे - रासलीला संकीर्तन और थांगटा है। रासलीका में राधा, कृष्ण और गोपियों पर आधारित नृत्य किए जाते हैं।
- संकीर्तन में पुरुष नर्तक झुक कर नित्य करते समय पोंग और करताल बजाते हैं ।
- थांगटा में युद्ध संबंधी दृश्यों का प्रदर्शन किया जाता है। इससे पुंग ढोल और वसूरी जैसे- वाद्ययंत्रों का प्रयोग किया जाता है।
इससे जुड़े प्रमुख कला और है - गुरु नभ कुमार, गुरु विपिन सिंह झावेरी बहने , नयना, सुवर्णा और दर्शना ।
सत्रिया नृत्य (असम )
इस नृत्य शैली का विकास 15 वीं शताब्दी ईस्वी में वैष्णव संत शंकरदेव ने किया था। यह संगीत तथा अभिनय का सम्मिश्रण है ।
शंकरदेव द्वारा इसे अंकिया नाट के प्रदर्शन के लिए विकसित किया गया था ।
- इसमें हाथ से इशारे कदमों का प्रयोग गति और अभिव्यक्ति पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
- इसमें ढोल ,ताल, बांसुरी एवं हारमोनियम का प्रयोग सकता है ।
- इस नृत्य को अप्सरा नृत्य, चाली नृत्य , दशावतार नृत्य , रास नृत्य आदि विधओं में बांटा गया है।
शास्त्रीय नृत्य ( Classical dance )
उत्तर भारतीय शास्त्रीय नृत्य-
कथक नृत्य-
उत्तर भारत का एक मुख्य नृत्य है । जो आज मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश ,राजस्थान और मध्यप्रदेश में प्रचलित है। तथा उत्तर प्रदेश की ब्रज भूमि की रासलीला परंपरा से जुड़ा । एवं इसके केंद्र में राधाकृष्णन् की अवधारणा मौजूद हैं।
- कथक का उद्भव तथा शब्द से हुआ है, जिसका शाब्दिक अर्थ "कथा कहना" होता है।
- इसमें हस्तमुद्रा तथा पदतल पर अधिक ध्यान दिया जाता है । और इसकी ख़ास विशेषता में पद संचालन और चक्कर काटना होता है।
- इसको ध्रुपद एवं ठुमरी गायन के माध्यम से व्यक्त किया जाता है ।
- किसी नटवरी नृत्य भी कहा जाता है ।
- शास्त्रीय नीतियों में कथक का संबंध इरानी एवं मुस्लिम संस्कृति से भी है।
- इसके प्रमुख रानी है -जयपुर घराना, लखनऊ घराना , बनारस राना और रायगढ़ घराना ।
- इसमें मुख्य रूप से तबला पखावज और सारंगी जैसे वाद्ययंत्रों का प्रयोग किया जाता है ।
इसके प्रमुख कलाकार हैं -पंडित लच्छू महाराज , पंडित बिरजु महाराज, सितार देवी, पंडित जयलाल, पंडित सीताराम प्रसाद।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें click here
Very nice
ReplyDeletePost a comment